पाकुड़ नगर. जिले के सभी प्रखंडों में प्रोजेक्ट एसआइपी के अंतर्गत मल्टीपर्पस भवन, प्रगति केंद्र और सामुदायिक शौचालय निर्माण कार्य का भूमि पूजन रविवार को संपन्न हुआ. इस अवसर पर जिला एवं प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि एवं ग्रामीण उपस्थित रहे. जिले के सभी प्रखंडों में प्रथम चरण के तहत कुल 30 ग्राम पंचायतों में प्रगति केंद्र और सामुदायिक शौचालय डीएमएफटी एवं पंचायत समिति मद से निर्माण कार्य का शुभारंभ किया गया. इस भवन का निर्माण कार्य दो चरणों में कराया जाएगा. हिरणपुर प्रखंड में डीडीसी महेश कुमार संथालिया, जिला परिषद उपाध्यक्ष अशोक भगत, प्रमुख रानी सोरेन, उपप्रमुख अब्दुल गनी और बीडीओ दिलीप टुडू ने घाघरजानी, डांगापाड़ा, धोवाडांगा, बड़तल्ला एवं मंझलाडीह पंचायतों में भूमि पूजन कर भवन का शिलान्यास किया. पाकुड़िया प्रखंड में उपायुक्त मनीष कुमार, विशेष कार्य पदाधिकारी त्रिभुवन कुमार सिंह और जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में भूमि पूजन हुआ. महेशपुर प्रखंड में परियोजना निदेशक आईटीडीए अरुण कुमार एक्का, अपर समाहर्ता जेम्स सुरीन, बीडीओ सिद्धार्थ शंकर यादव और अंचलाधिकारी संजय कुमार सिन्हा ने भवन का शिलान्यास किया. पाकुड़ प्रखंड में जिला पंचायती राज पदाधिकारी प्रीतिलता मुर्मू, बीडीओ समीर अल्फ्रेड मुर्मू एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे. बताया गया कि मल्टीपर्पस भवन और सामुदायिक शौचालय का निर्माण कार्य 1 जून से 30 जुलाई के बीच पूरा किया जाएगा. इन भवनों के निर्माण से ग्रामीणों को सामुदायिक कार्यों, बैठकों और स्वच्छता से जुड़ी सुविधाओं का लाभ मिलेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है