कोर्ट प्रतिनिधि, पाकुड़: जिला विधिक सेवा प्राधिकार पाकुड़ के तत्वावधान में रविवार को मंडलकारा में जेल अदालत सह मेडिकल कैंप का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में पीडीजे सह जिला विधिक सेवा प्राधिकार अध्यक्ष शेष नाथ सिंह के निर्देश पर प्रभारी सचिव विशाल मांझी की उपस्थिति रही. मौके पर न्यायिक पदाधिकारी द्वारा बंदियों को नि:शुल्क कानूनी सहायता के अधिकार, अधिवक्ता उपलब्धता और विधिक सेवा प्राधिकार से मिलने वाली सहायता पर विस्तार से जानकारी दी गयी. बंदियों को बताया गया कि वे जरूरत पड़ने पर प्राधिकार से मुफ्त अधिवक्ता प्राप्त कर सकते हैं और उनके हित में कानूनी मदद लेना उनका अधिकार है. इस अवसर पर जेल परिसर में मेडिकल कैंप भी लगाया गया, जिसमें चिकित्सकों द्वारा बंदियों का बीपी, शुगर समेत अन्य स्वास्थ्य परीक्षण किया गया. साथ ही प्रभारी सचिव विशाल मांझी ने जेल में चल रहे कौशल विकास कार्यशाला का निरीक्षण किया, जहां बंदियों को स्वरोजगार प्रशिक्षण दिया जा रहा है. कार्यक्रम के दौरान जेलर दिलीप कुमार, चिकित्सक एसके झा, आशीष हेंब्रम, अनुपा मुंडा सहित कोर्ट कर्मी संतोष मरांडी, अर्जुन मंडल, जितेंद्र कुमार, सरजू हेंब्रम व कृष्णा कुमार की उपस्थिति रही.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है