24.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सभी बैंक पात्र किसानों को दे केसीसी ऋण योजना का लाभ : डीसी

पाकुड़ नगर. उपायुक्त मनीष कुमार की अध्यक्षता में गुरुवार को जिला स्तरीय परामर्श दात्री समिति एवं जिला साख समिति की बैठक संपन्न हुई.

पाकुड़ नगर. उपायुक्त मनीष कुमार की अध्यक्षता में गुरुवार को जिला स्तरीय परामर्श दात्री समिति एवं जिला साख समिति की बैठक संपन्न हुई. बैठक में जिले के विकास कार्यों से जुड़ी विभिन्न योजनाओं जैसे किसान क्रेडिट कार्ड, प्रधानमंत्री मुद्रा योजना, पीएमइजीपी, महिला स्वयं सहायता समूह की क्रेडिट लिंकेज, वित्तीय समावेशन योजना, पीएम सुरक्षा बीमा योजना, जीवन ज्योति योजना, पीएम स्वनिधि योजना और आरसेटी के कार्यों की समीक्षा की गयी. उपायुक्त ने सभी बैंक प्रबंधकों से कहा कि केंद्र व राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे. इसके लिए बैंकों को भी प्रशासन के साथ समान रूप से सक्रिय भूमिका निभानी होगी. सभी बैंक निर्धारित समय सीमा के भीतर लक्ष्य की प्राप्ति सुनिश्चित करें. केसीसी आवेदनों की स्थिति की समीक्षा करते हुए उपायुक्त ने लंबित मामलों के शीघ्र निष्पादन का निर्देश दिया. उन्होंने आरसेटी निदेशक को भी बैंक अधिकारियों के साथ समन्वय स्थापित कर कार्य में तेजी लाने की बात कही. बैठक में यह जानकारी दी गयी कि वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए वार्षिक साख योजना का लक्ष्य 1200 करोड़ रुपये निर्धारित है, जिसके विरुद्ध तृतीय तिमाही तक 1014 करोड़ रुपये की उपलब्धि दर्ज की गई है, जो कि 84.53 प्रतिशत है. वर्तमान सीडी रेशियो 48.14 प्रतिशत बताया गया. उपायुक्त ने सभी बैंकों से यह भी सुनिश्चित करने को कहा कि कोई भी पात्र किसान केसीसी योजना से वंचित न रहे. उन्होंने बैंकों को संवेदनशील एवं पारदर्शी तरीके से कार्य करने की हिदायत दी. पीएमइजीपी योजना के अंतर्गत लंबित आवेदनों को शीघ्र निपटाने का निर्देश भी दिये. इस मौके पर उप विकास आयुक्त, परियोजना निदेशक आईटीडीए, विशेष कार्य पदाधिकारी, जिला कृषि पदाधिकारी, जिला पशुपालन पदाधिकारी सहित विभिन्न बैंकों के शाखा प्रबंधक उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel