संवाददाता, पाकुड़. उपायुक्त मनीष कुमार की अध्यक्षता में कारा सुरक्षा समिति की बैठक हुई. इस दौरान उपायुक्त ने कारा की सुरक्षा, बंदियों के लिए मूलभूत सुविधाएं, बंदियों की परिजनों से मुलाकाती, स्वास्थ्य सुविधाएं, सीसीटीवी कैमरे आदि की स्थिति की समीक्षा की. उन्होंने कारा की सुरक्षा सहित भोजन, पानी, शौचालय एवं साफ-सफाई सहित स्वास्थ्य सुविधाओं के बारे में जानकारी ली. निर्देश दिया कि कारा में बंदियों को जेल मैनुअल के अनुसार स्वच्छ, ताजा एवं गुणवत्तापूर्ण भोजन, स्वच्छ पानी एवं अन्य आवश्यक सुविधाएं अनिवार्य रूप से उपलब्ध कराये. नजर थाना प्रभारी को अलीगंज रोड में पेट्रोलिंग करने का निर्देश दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है