22.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

रेलवे अधिकारियों व नप प्रशासक ने जलापूर्ति योजनाओं लेकर की चर्चा

योजना के तहत जलमीनार, वितरण पाइप और जल पीलर का निर्माण प्रस्तावित था, लेकिन रेलवे की ओर से आवश्यक जमीन नहीं मिलने से यह योजना अधर में लटक गयी.

पाकुड़ नगर. नगर परिषद कार्यालय में शुक्रवार को प्रशासक अमरेंद्र कुमार चौधरी की अध्यक्षता में बैठक हुई. इसमें पूर्व रेलवे रामपुरहाट के वरिष्ठ अनुभाग अभियंता (कार्य) मुकेश कुमार, पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल के सहायक अभियंता अभिजीत किशोर, कनीय अभियंता दिनेश मंडल, ईस्टर्न जोनल रेलवे पैसेंजर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष हिसाबी राय और प्रधान सहायक देवाशीष बर्मन उपस्थित रहे. बैठक में बताया गया कि वर्ष 2013 में रेलवे और जिला प्रशासन के बीच रेलवे को प्रतिदिन दो लाख लीटर शोधित जल उपलब्ध कराने पर सहमति बनी थी. योजना के तहत जलमीनार, वितरण पाइप और जल पीलर का निर्माण प्रस्तावित था, लेकिन रेलवे की ओर से आवश्यक जमीन नहीं मिलने से यह योजना अधर में लटक गयी. रेलवे ने वैकल्पिक तौर पर अब तक 10 डीप बोरिंग कराए, जिनमें से सिर्फ तीन बोरिंग से सीमित मात्रा में पानी मिल पाया है और समस्या जस की तस बनी हुई है. पूर्व रेलवे हावड़ा मंडल रेल प्रबंधक संजीव कुमार के निर्देश पर अब इस योजना को फिर से गति देने के प्रयास शुरू किए गए हैं. प्रशासक अमरेंद्र कुमार चौधरी ने कहा कि रेलवे को शहरी जलापूर्ति योजना से जोड़ने के लिए उपायुक्त को पत्र भेजकर मंडल स्तर से रेलवे की जमीन पर जलमीनार निर्माण हेतु अनापत्ति प्रमाण पत्र दिलाने की प्रक्रिया आगे बढ़ायी जाएगी. साथ ही जलमीनार निर्माण, वितरण पाइप और पीलर लगाने की योजना को आगे बढ़ाने के लिए रेलवे और प्रशासन के बीच बेहतर समन्वय पर बात की गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel