संवाददाता, पाकुड़. डीडीसी महेश कुमार संथालिया की अध्यक्षता में कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय एवं झारखंड बालिका आवासीय विद्यालय में कक्षा 6 से 9 तक के नामांकन के लिए जिला स्तरीय समिति की बैठक हुई. डीडीसी संथालिया ने नामांकन प्रक्रिया की समीक्षा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए. बताया गया कि शैक्षणिक सत्र 2025-26 में कक्षा 6 में नामांकन के लिए 425 सीटों पर 1153 आवेदन प्राप्त हुए, जिनमें से प्रखंड स्तरीय समिति ने 410 छात्राओं की अनुशंसा की. उप विकास आयुक्त ने अनाथ, मातृविहीन, पितृविहीन, नक्सल प्रभावित क्षेत्र, दिव्यांग, मानव तस्करी, विद्यालय प्रबंधन समिति/माता पिता समिति/बाल पंजी से चयनित, प्रखंड से दूरी, आदिम जनजाति, एकल/बीपीएल आदि आधार बिंदुओं पर विचार विमर्श किया. नियमानुसार चयन आधारों को ध्यान में रखते हुए छात्राओं की अनुशंसा की गई. समीक्षा के बाद जिला स्तरीय समिति ने सर्वसम्मति से छात्राओं को अनुशंसित किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है