हिरणपुर. हिरणपुर मार्ग से दिन में गुजर रही कोयला खाली हाइवा के अवैध परिचालन को लेकर पुलिस ने सख्त रुख अपनाया है. रविवार को थाना प्रभारी रंजन कुमार सिंह के नेतृत्व में दिवा गश्ती दल ने अभियान चलाकर निर्धारित समय का उल्लंघन कर दिन में चल रहे कोयला खाली 16 हाइवा वाहनों के विरुद्ध कार्रवाई के लिए जिला परिवहन पदाधिकारी को पत्राचार किया है. थाना प्रभारी ने बताया कि उपायुक्त के आदेशानुसार कोयला खाली हाइवा का परिचालन रात 11 बजे से सुबह 6 बजे तक ही निर्धारित है. इसके बावजूद कई हाइवा चालक मनमानी करते हुए दिन में भी तेज और लापरवाहीपूर्ण तरीके से वाहनों का परिचालन कर रहे हैं. इससे हिरणपुर बाजार में जाम की स्थिति उत्पन्न हो रही है और आमजन को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. पुलिस ने इन 16 हाइवा वाहनों को चिह्नित कर ब्लैकलिस्ट करने की अनुशंसा की है. साथ ही कोल कंपनियों से इन वाहनों का परमिट रद्द करने को लेकर डीटीओ को पत्र भेजा गया है. थाना प्रभारी ने कहा कि आगे भी इस तरह की कार्रवाई जारी रहेगी ताकि नियमों का पालन सुनिश्चित हो सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है