24.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

12वीं बोर्ड की परीक्षा में पाकुड़ के रिजल्ट में रिकॉर्ड सुधार, कॉमर्स में राज्य में मिला पांचवां स्थान

पाकुड़ नगर. जैक की ओर से 12वीं बोर्ड के परीक्षा परिणामों की घोषणा कर दी गयी है.

साइंस में 26.16 प्रतिशत रिकॉर्ड में सुधार, 2024 में 49.86% व 2025 में 76.02% छात्र हुए सफल

पाकुड़ नगर. जैक की ओर से 12वीं बोर्ड के परीक्षा परिणामों की घोषणा कर दी गयी है. 10वीं के रिजल्ट में बेहतर प्रदर्शन के बाद 12वीं में भी पाकुड़ ने ऐतिहासिक प्रदर्शन किया है. कॉमर्स संकाय में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए पाकुड़ ने पूरे झारखंड में टॉप फाइव में जगह बनायी है, तो वहीं साइंस संकाय में लंबी छलांग लगाते हुए 76 प्रतिशत से अधिक विद्यार्थी सफल हुए हैं. साइंस में पिछले कुछ वर्षों से जिले का परिणाम 50 प्रतिशत से भी नीचे रहा था. बीते दो वर्षों के परिणाम पर नजर डालें तो साइंस संकाय 2022 में पाकुड़ पूरे राज्य में 24वें स्थान पर था. 2023 में 22वें पर था, लेकिन इस बार जिले ने जबरदस्त सुधार करते हुए राज्य के टॉप 17 जिलों में अपना स्थान बना लिया है. इससे जिला प्रशासन, शिक्षा विभाग और शिक्षकों के प्रयासों को एक नयी मान्यता मिली है, जो जिले के लिए गर्व की बात है. पाकुड़ के शिक्षा क्षेत्र में यह बदलाव सिर्फ एक आंकड़ा नहीं, बल्कि यह प्रमाण है कि जब सही दिशा और सहयोग मिले, तो ग्रामीण क्षेत्र के छात्र भी राज्य स्तर पर अपना परचम लहरा सकते हैं. जिले के अभिभावक, शिक्षक और छात्र इस ऐतिहासिक उपलब्धि से उत्साहित हैं.

कॉमर्स में 96 प्रतिशत छात्र हुए सफल

कॉमर्स संकाय में 96.236 प्रतिशत छात्र परीक्षा में सफल हुए हैं. इस वर्ष कॉमर्स में 135 परीक्षार्थी शामिल हुए थे, जिसमें 130 परीक्षार्थी सफल रहे. पिछले चार सालों के परीक्षा परिणाम पर गौर करें तो 2021 में 88.61 प्रतिशत छात्रों ने सफलता पायी थी. वहीं 2022 में 93.81, 2023 में 96.84 व 2024 में 94.51 प्रतिशत छात्र सफल हुए थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel