प्राकृतिक आपदाओं को लेकर डीसी ने की बैठक, दिये निर्देश
संवाददाता, पाकुड़. डीसी मनीष कुमार ने जिलास्तरीय पदाधिकारियों और सीओ के साथ वर्चुअल बैठक में भारी बारिश, वज्रपात व अन्य प्राकृतिक आपदाओं को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. बैठक में अपर समाहर्ता जेम्स सुरीन, एसडीओ साईमन मरांडी, सिविल सर्जन सुरेन्द्र कुमार मिश्रा उपस्थित थे, जबकि सभी सीओ ऑनलाइन जुड़े थे. उपायुक्त ने कहा कि वर्तमान मौसम को देखते हुए आपदा की संवेदनशीलता बनी हुई है, इसलिए जिला प्रशासन अलर्ट मोड में रहे. उन्होंने भारी बारिश से मकान, पेड़ या दीवार गिरने तथा सड़क दुर्घटनाओं में हुई क्षति की त्वरित रिपोर्ट करने का निर्देश सीओ को दिया. उपायुक्त ने आपदा प्रबंधन प्रभाग के दिशा-निर्देशों के अनुसार मुआवजा भुगतान की प्रक्रिया शीघ्र करने और मृत्यु से संबंधित मामलों में पोस्टमार्टम रिपोर्ट में अनावश्यक देरी न करने के निर्देश दिए, ताकि पीड़ित परिवारों को समय पर सहायता राशि मिल सके. सिविल सर्जन से समन्वय बनाकर पोस्टमार्टम रिपोर्ट समय पर उपलब्ध कराने को कहा गया. सड़कों, पुलों या अन्य संरचनाओं को हुई क्षति की भी त्वरित रिपोर्टिंग करने का निर्देश दिया गया. सभी अंचलाधिकारी को ठनका/व्रजपात/बिजली गिरने से बचाव हेतु ”क्या करें, क्या न करें” जैसी जनोपयोगी जानकारी का प्रचार-प्रसार करने का निर्देश दिया गया.अंतरजिला स्थानांतरण में 106 आवेदनों पर किया गया विचार
पाकुड़. उपायुक्त मनीष कुमार की अध्यक्षता में जिला शिक्षा स्थापना समिति की बैठक में अंतरजिला स्थानांतरण के 106 आवेदनों पर चर्चा हुई. इसके अतिरिक्त, न्यायालीय मामलों और शिक्षकों की कमी वाले विद्यालयों में शिक्षकों के प्रतिनियोजन पर भी निर्णय लिया गया. बैठक में उप विकास आयुक्त महेश कुमार संथालिया, आईटीडीए परियोजना निदेशक अरूण कुमार एक्का, एसी जेम्स सुरीन, डीइओ अनिता पूर्ती, और डीएसइ नयन कुमार उपस्थित थे.
जिले के सभी सखी मंडलों एवं ग्राम संगठनों में सखी दिवस कार्यक्रम का आयोजन
पाकुड़. उपायुक्त मनीष कुमार ने सखी दिवस कार्यक्रम में दीदियों को संबोधित किया. उन्होंने जेएसएलपीएस और सखी मंडल की सराहना की और 21 जुलाई को तिथि भोज में भाग लेने के लिए कहा. सभी दीदियों को स्वच्छता सर्वेक्षण में फीडबैक देने, गीला और सूखा कचरा अलग करने, और स्वच्छता के लिए 20 रुपये प्रति माह जमा करने के लिए प्रेरित किया गया. 24 जून को रक्तदान शिविर में भाग लेने वालों को सम्मानित किया जाएगा. दीदियों को बर्तन कैफे खोलने, बच्चों को स्कूल भेजने और दीदियों को ई-केवाइसी कराने की अपील की गयी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है