26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जन शिकायत समाधान कार्यक्रम में प्राप्त शिकायतों का करें निबटारा : डीआइजी

पाकुड़. जिले के अलग-अलग थानों में जन शिकायत समाधान कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिला मुख्यालय के नगर, महेशपुर व लिट्टीपड़ा थाना परिसर में कार्यक्रम हुआ.

पाकुड़. जिले के अलग-अलग थानों में जन शिकायत समाधान कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिला मुख्यालय के नगर, महेशपुर व लिट्टीपड़ा थाना परिसर में कार्यक्रम हुआ. इस दौरान जन शिकायत से जुड़ी समस्याओं का आवेदन लिया गया. वहीं कई मामले ऑन द स्पॉट निबटारा किया गया. महेशपुर में संताल परगना के डीआइजी अंबर लकड़ा, पाकुड़ डीसी मनीष कुमार, एसपी प्रभात कुमार पहुंचे, जहां डीआइजी अंबर लकड़ा को जवानों ने गार्ड ऑफ ऑनर दिया. डीआइजी ने कहा कि पाकुड़ जिले के तीन थानों में जन शिकायत समाधान कार्यक्रम का आयोजन किया गया है, जहां आम लोगों की समस्या को सुनकर उसका निष्पादन किया जा रहा है. जन शिकायत समाधान कार्यक्रम में प्राप्त आवेदनों का निबटारा करने का निर्देश दिया. जानकारी के अनुसार कुल 32 शिकायतें प्राप्त हुई, जिसमें कई शिकायतों का ऑन द स्पॉट समाधान किया गया. नगर थाने में 12 आवेदन प्राप्त हुए जिनमें एक मामले का निपटारा किया गया. 11 मामले जांच के दायरे में रखे गए. वही महेशपुर से 12 आवेदन प्राप्त हुुए हैं, जिनमें एक का भी निबटारा नहीं किया जा सका. लिट्टीपाड़ा से 8 आवेदन प्राप्त हुए जिसमें एक का निबटारा किया गया. वहीं एसपी प्रभात कुमार नगर थाने में आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए. एसपी ने अधिकारियों को शिकायतों को गंभीरता पूर्वक सुनने बाद निष्पादन करने का निर्देश दिया.

व्हाट्सएप के माध्यम से भी कर सकते हैं शिकायत

एसपी ने बताया कि ऑनलाइन या व्हाट्सएप के माध्यम से भी लोग शिकायत कर सकते हैं. उनकी शिकायतों को भी गंभीरता पूर्वक लिया जायेगा. इसके लिए व्हाट्सएप नंबर 9262995612 जारी किए गए हैं. उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि अधिक से अधिक शिकायतें लेकर आप जन शिकायत केंद्र में आएं. आपकी समस्याओं को गंभीरतापूर्वक सुना जाएगा. पुलिस से संबंधित समस्याओं का निराकरण किया जाएगा. मौके पर मुख्यालय डीएसपी जितेंद्र कुमार, नगर थाना प्रभारी प्रयाग दास, मुफ्फसिल थाना प्रभारी संजीव कुमार झा, जन शिकायत समाधान केंद्र अधिकारी नागेंद्र कुमार आदि मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel