नगर प्रतिनिधि, पाकुड़. अन्नपूर्णा कॉलोनी स्थित हनुमान मंदिर परिसर में सत्य सनातन संस्था की बैठक संपन्न हुई. बैठक की अध्यक्षता संस्था के अध्यक्ष रंजीत कुमार चौबे ने की. बैठक में श्रावण माह में मंदिरों में सेवा शिविर लगाकर भक्तों के बीच निशुल्क पूजन सामग्री वितरण और 27 जून को निकलने वाली रथ यात्रा को सफल बनाने को लेकर विस्तृत चर्चा की गई. अध्यक्ष श्री चौबे ने बताया कि पवित्र श्रावण माह के प्रत्येक सोमवार को संस्था की ओर से सेवा शिविर लगाया जाएगा, जिसमें भक्तों को नि:शुल्क पूजन सामगी वितरित की जायेगी. शिविर सुबह सात बजे से 11 बजे तक संचालित होगा. संस्था ने विभिन्न मंदिरों में शिविर संचालन की जिम्मेदारी भी तय की. भगतपाड़ा शिव मंदिर में जिला अध्यक्ष हर्ष भगत, सत्यम भगत, विशाल भगत, रवि भगत और रतन साहा जिम्मेवारी संभालेंगे. कुड़ापाड़ा स्थित बाबा नागेश्वरनाथ मंदिर में उपाध्यक्ष गौतम कुमार और मिंटू गिरी, दूधनाथ मंदिर में पुरोहित रोहित दास और रेलवे कॉलोनी शिव मंदिर में अमित साहा और सानू रजक को जिम्मेदारी सौंपी गई है. मंगलवार की संध्या को हनुमान मंदिर परिसर में संस्था की ओर से हनुमान चालीसा पाठ का आयोजन किया जाएगा. संस्था के सदस्य 27 जून को निकलने वाली रथ यात्रा को सफल बनाने के लिए सक्रिय भूमिका निभायेंगे. साथ ही मेले के दौरान सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाने को लेकर एसपी को आवेदन सौंपने का निर्णय लिया गया. इस अवसर पर संस्था के सचिव चंदन प्रकाश, उपाध्यक्ष गौतम कुमार, कोषाध्यक्ष अमर ठाकुर, जिला अध्यक्ष हर्ष भगत, संदीप त्रिवेदी, मिंटू गिरी, रतन साहा, राकेश सिंह, राकेश मुलायम सिंह, रोहित दास, चंदन रक्षित, संतोष टेबरीवाल, अक्षय चौरसिया, मास्टर विजय, शुभम गुप्ता, कालीचरण घोष समेत अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है