पाकुड़ नगर. जिले में स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने को लेकर शुक्रवार को समाहरणालय स्थित अपने कार्यालय कक्ष में उपायुक्त मनीष कुमार ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. बैठक में तंबाकू नियंत्रण, कालाजार, मलेरिया, डेंगू, टीबी, आरबीएसके, कुष्ठ, एनसीटी, पूर्ण टीकाकरण, शहरी स्वास्थ्य, प्रसव पूर्व जांच, संस्थागत प्रसव, विशेष नवजात शिशु देखभाल इकाइयां, एमटीसी सहित विभिन्न स्वास्थ्य सूचकांकों की गहन समीक्षा की गयी. उपायुक्त ने आरबीएसके के डॉक्टरों को निर्देश दिया कि वे स्कूलों के छात्र-छात्राओं की भागीदारी सुनिश्चित करते हुए जन-जागरूकता अभियान चलाएं, ताकि तंबाकू, डेंगू, मलेरिया जैसी बीमारियों की रोकथाम में आमजन की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित हो सके. साथ ही तंबाकू चैंपियंस को चिह्नित कर उनके माध्यम से कार्यशालाओं के आयोजन का भी निर्देश दिया गया. टीबी मरीजों से जुड़ी योजनाओं पर चर्चा करते हुए उपायुक्त ने निर्देश दिया कि सभी मरीजों को इंसेंटिव का जल्द भुगतान किया जाए. साथ ही सभी मरीजों का एचआईवी टेस्ट भी सुनिश्चित किया जाए. वहीं लिट्टीपाड़ा और अमड़ापाड़ा प्रखंडों के मलेरिया और कालाजार प्रभावित गांवों में कीटनाशकयुक्त मच्छरदानी वितरण का निर्देश भी दिया गया. उपायुक्त ने सभी चिकित्सा पदाधिकारियों को शत-प्रतिशत संस्थागत प्रसव और गर्भवती महिलाओं की चार अनिवार्य प्रसव पूर्व जांच सुनिश्चित करने के निर्देश दिए. साथ ही उन्होंने टीकाकरण, टीबी, मलेरिया, कालाजार व अन्य स्वास्थ्य कार्यक्रमों की नियमित समीक्षा करने और समय-समय पर प्रगति प्रतिवेदन उपलब्ध कराने को कहा. उपायुक्त ने कहा कि सदर अस्पताल समेत सभी सरकारी अस्पतालों की सेवाओं को मजबूत किया जाए, ताकि आम जनता को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं सुलभ हो सकें. बैठक में सिविल सर्जन डॉ मंटू कुमार टेकरीवाल, जिला यक्ष्मा पदाधिकारी डॉ केके सिंह, सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, डीपीएम समेत अन्य अधिकारी व कर्मी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है