पाकुड़ नगर. डीसी मनीष कुमार ने वीसी के माध्यम से जिले के सभी शिक्षकों, बीआरपी, सीआरपी एवं जेएसएलपीएस टीम के साथ बैठक की. उन्होंने 20 जून को सभी स्कूलों में आयोजित होने वाले तिथि भोज सह जन्मोत्सव की तैयारियों की समीक्षा की. उपायुक्त ने स्वास्थ्य जांच अभियान, प्रौढ़ साक्षरता एवं प्रोजेक्ट प्राकृति के तहत पौधारोपण कार्यक्रम की प्रगति पर भी चर्चा की. उन्होंने विद्यालयों में अगस्त तक 80 प्रतिशत उपस्थिति का लक्ष्य निर्धारित किया. उपायुक्त ने तिथि भोज में जनप्रतिनिधियों की सहभागिता और शिक्षा विभाग के पौधारोपण के कार्यों की सराहना की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है