संवाददाता, पाकुड़. डीसी मनीष कुमार ने वीसी के माध्यम से जिला के सभी शिक्षकों, बीआरपी, सीआरपी के साथ समीक्षात्मक बैठक किया. जिसमें 21 जून को जिले के सभी स्कूलों में तिथि भोज सह जन्मोत्सव के रूप में मनाये जाने को लेकर तैयारियों का जायजा लिया गया. डीसी ने बताया कि कल 21 जुलाई को तिथि भोज सह जन्मोत्सव का आयोजन किया जाएगा. इसके सफल संचालन को लेकर सभी को आवश्यक दिशा- निर्देश दिया गया. तिथि भोज में गणमान्य व्यक्तियों को आमंत्रित करने के लिए निर्देशित किया गया. साथ ही 24 जुलाई को रक्तदान शिविर का आयोजन सभी प्रखंड में किया जाएगा. रक्तदान करने वाले रक्तदाता को प्रशस्ति पत्र एवं कॉफी मग देकर सम्मानित किया जाएगा. बच्चों के साथ शिक्षक और जनप्रतिनिधि का जन्मदिन है तो उसको भी तिथि भोजन सह जन्मोत्सव के रूप में मनायें. साथ ही सभी बच्चे स्कूल ड्रेस में स्कूल आये इससे सुनिश्चित करायें. 25 जुलाई से बाजार समिति में अतिरिक्त क्लास 10 वीं एवं 12 वीं के बच्चों को दिया जाएगा. परख प्रोजेक्ट 2.0 अंतर्गत बात तो करनी ही होगी कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया है. इस कार्यक्रम के माध्यम से बच्चों के साथ बाल विवाह पर रोक हेतु, बाल मजदूरी पर रोक हेतु, बच्चों के मानसिक स्वास्थ्य एवं दिव्यांगता पर, गुड टच/बेड टच पर एवं मासिक धर्म एवं स्वच्छता पर शिक्षकों को उक्त बिंदुओं पर कार्यशाला आयोजित कर जानकारी देने का निर्देश दिया गया. साथ ही बोलेगा पाकुड़, बाल चौपाल, आज क्या सीख, फिर से स्कूल चले हम इन सब कार्यक्रमों के माध्यम से बच्चों की उपस्थिति को बढ़ाना है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है