पाकुड़. एसडीपीओ कार्यालय कक्ष में शनिवार को एसडीपीओ दयानंद आजाद की अध्यक्षता में मासिक अपराध की समीक्षा की गयी. बैठक में अनुमंडल क्षेत्र के पुलिस पदाधिकारी मौजूद रहे. अपराध नियंत्रण को लेकर पुलिस पदाधिकारी की ओर से किए जा रहे कार्यों का समीक्षा की गयी. वहीं बीते दिनों कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद शहर में पुलिसिंग व्यवस्था दुरुस्त करने का निर्देश दिया गया. एसडीपीओ ने कहा कि सभी पुलिस पदाधिकारी अपने-अपने थाना क्षेत्र में रात्रि गश्ती को तेज करें. यदि कोई संदिग्ध व्यक्ति दिखता है तो उससे पूछताछ जरूर करें. शहर के विभिन्न होटलों में छापेमारी करना सुनिश्चित करें. होटल संचालकों से समन्वय स्थापित कर होटल में रह रहे लोगों की छानबीन करें. बॉर्डर इलाकों पर प्रतिनियुक्ति पुलिस पदाधिकारी से लगातार संपर्क साधते रहें. बताया कि चौकीदार पुलिस की एक अहम कड़ी हैं. चौकीदार के माध्यम से गांव की हर एक गतिविधि को परखा जा सकता है. इसलिए चौकीदार से लगातार संपर्क बनाए रखें. यदि चौकीदार किसी भी प्रकार की कोई सूचना देता है तो उस सूचना को त्वरित संज्ञान में लेते हुए कार्रवाई करें. वहीं उपस्थित पुलिस पदाधिकारियों को कांडों के निष्पादन में तेजी लाने, वारंट का निस्तारण करने, विभिन्न कांडों के अभियुक्तों की गिरफ्तारी करने, सघन रात्रि गश्ती चलाने आदि का निर्देश दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है