महेशपुर. प्रखंड के छोटे से गांव चंडालमारा की बेटी ऋतु कुमारी ने मैट्रिक परीक्षा 2025 में 98.20 प्रतिशत अंक हासिल कर पूरे झारखंड में प्रखंड और जिला का नाम रोशन किया है. हजारीबाग स्थित इंदिरा गांधी बालिका उच्च विद्यालय से पढ़ाई करने वाली ऋतु की सफलता पर न केवल परिवार बल्कि पूरे गांव में जश्न का माहौल है. ऋतु के पिता गौतम पाल किसान हैं, जबकि मां वीणा देवी गृहणी हैं. संयुक्त परिवार में रहने वाली ऋतु के दादाजी भरत पाल, भाई प्रीतम पाल और दो चाचा-चाची भी उसकी सफलता से फूले नहीं समा रहे. ऋतु के माता-पिता ने बताया कि वह बचपन से ही पढ़ाई में काफी रुचि रखती थी. बताया कि वह कक्षा छह से ही हजारीबाग में हॉस्टल में रहकर पढ़ाई कर रही थी और हाल के दिनों में प्रतिदिन 12 से 15 घंटे पढ़ाई कर रही थी. उसकी मेहनत का ही नतीजा है कि आज वह राज्य की टॉप रैंकिंग सूची में शामिल हुई है. बताया कि अब ऋतु को आगे की पढ़ाई के लिए कोटा भेजा गया है, जहां वह इंजीनियर बनने के अपने सपने को साकार करने की दिशा में अग्रसर है. उसकी इस सफलता ने न केवल परिवार बल्कि पूरे प्रखंड को गौरवान्वित किया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है