पाकुड़. बीते दिनों जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर लोगों में आक्रोश बढ़ता जा रहा है. लोग आतंकवादियों की गिरफ्तारी कर कठोर सजा देने की मांग कर रहे हैं. शनिवार को राष्ट्रीय जनता दल के कार्यकर्ताओं ने रवींद्र चौक पर विरोध जताया. इस दौरान आतंकवादियों का पुतला दहन किया गया. वहीं मृत आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा. कार्यक्रम का नेतृत्व राजद जिलाध्यक्ष महावीर मड़ैया ने किया. मौके पर जिलाध्यक्ष ने कहा कि इस प्रकार की घटना काफी अमानवीय है. ऐसी घटना को अंजाम देने वाले लोगों को कभी बख्शा नहीं जा सकता है. हिंदुस्तान की सवा सौ करोड़ जनता केंद्र सरकार के साथ खड़ी है. देश की जनता केंद्र सरकार से आवाहन करती है, ऐसे लोगों को कड़ी से कड़ी सजा दी जाए, ताकि दोबारा इस प्रकार की घटना को अंजाम देने के लिए आतंकवादियों को सोचना पड़े. मौके पर जिला सचिव हजरत शेख, अमन कुमार, प्रशांत कुमार, सदानंद यादव, रामजी यादव, रमेश कुमार सिंह, मर्कस टुडू, रंजीत कुमार सिंह, अजित सिंह आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है