24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पाकुड़ में हिंसा फैलने की उड़ी अफवाह, प्रशासन ने संभाला मोर्चा

पाकुड़. शहर में हिंसा की अफवाह फैलाने वालों की मंशा पर पानी फिर गया.

डीसी-एसपी ने गांधी चौक पहुंचकर कहा लोग अफवाहों पर न दें ध्यान

पाकुड़. शहर में हिंसा की अफवाह फैलाने वालों की मंशा पर पानी फिर गया. घटना बीते गुरुवार की है. गुरुवार की शाम शहर के गांधी चौक पर कुछ असामाजिक तत्वों की ओर से हिंसा की अफवाह फैला दी गयी. हिंसा की उड़ी अफवाह से शहर में कुछ समय के लिए अफरा-तफरी का माहौल हो गया. लोग अपने-अपने दुकानों को बंद कर दिये. अफवाह आग की तरह पूरे शहर में फैल गयी. बड़ी संख्या में लोग चौक पर इकट्ठा होने लगे. जानकारी के अनुसार, रेलवे फाटक की ओर से आ रहे टोटो पर सवार कुछ लोगों ने हिंंसा होने की बात कह कर अफवाह फैलाया. शहर में आफरा-तफरी की खबर मिलते ही पुलिस प्रशासन की सक्रियता देखी गयी. मौके पर एसडीपीओ दयानंद आजाद, एसडीओ साइमन मरांडी, नगर थाना प्रभारी प्रयागराज समेत अन्य पुलिस बल गांधी चौक पर पहुंचे और मामले की जानकारी ली. कुछ समय बाद डीसी मनीष कुमार व एसपी प्रभात कुमार भी पहुंचे. आसपास के लोगों से घटना को लेकर जानकारी ली. मौके पर डीसी मनीष कुमार ने जिलावासियों से अपील करते हुए कहा कि पाकुड़ जिला हमेशा से शांत रहा है और आगे भी रहेगा. किसी प्रकार की कोई परेशानी नहीं है. अफवाह फैलाने वालों को नहीं बख्शा जायेगा. उस पर कानूनी कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने आम लोगों से अपील करते हुए कहा कि किसी भी प्रकार के अफवाह पर ध्यान ना दें. वहीं एसपी प्रभात कुमार ने आसपास के लोगों से जानकारी ली. बताया कि यह कुछ असामाजिक तत्वों की ओर से अफवाह फैलाई गई है. असामाजिक तत्वों की पहचान की जा रही है. जल्दी ही ऐसे लोगों लोगों को चिह्नित कर कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने जिलावासियों से कहा कि यदि किसी भी प्रकार की कोई सूचना मिलती है तो इसकी जानकारी पुलिस को जरूर दें. जिले के वरीय पुलिस पदाधिकारियों का नंबर जारी कर दिया गया है.

अधिकारियों ने किया चेकपोस्ट का निरीक्षण

शहर में दुकानों को फिर से खुलवाकर वरीय पदाधिकारियों ने सीमावर्ती चेकपोस्ट चांदपुर और पत्थरघट्टा पहुंचे. इस दौरान उन्होंने चेकपोस्ट की जानकारी ली. साथ ही इलाके की स्थिति से भी अवगत हुए. उन्होंने मौजूद कर्मियों को जिले में प्रवेश करने वाले प्रत्येक व्यक्ति की जांच करने का निर्देश दिया. मौके पर डीसी मनीष कुमार, एसपी प्रभात कुमार, एसडीओ साइमन मरांडी, एसडीपीओ डीएन आजाद एवं विशेष कार्य पदाधिकारी त्रिभुवन कुमार सिंह आदि थे.

जिला प्रशासन ने जारी किया नंबर

जिला प्रशासन ने अफवाह की स्थिति होने पर सभी लोगों से सतर्क रहने की अपील की. कहा कि जिले में किसी भी तरह की अफवाह सामने आती है तो जिला प्रशासन से संपर्क कर जानकारी दें. तुरंत कार्रवाई की जायेगी. वहीं किसी भी अफवाहों या भ्रामक जानकारी व्हाट्सएप में शेयर नहीं करने का निर्देश दिया.

1. उपायुक्त, पाकुड़- 9973738008

2. पुलिस अधीक्षक, पाकुड़- 9431137400

3.अनुमंडल पदाधिकारी, पाकुड़- 9608952520

4.अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, पाकुड़- 9631510499

5. पुलिस निरीक्षक, पाकुड़ नगर थाना- 9122133122

6. जिला नियंत्रण कक्ष, पाकुड़- 9262998612

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel