हिरणपुर. प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण (मध्याह्न भोजन योजना) को लेकर शुक्रवार को प्रखंड स्तरीय स्टीयरिंग कमेटी की बैठक हुई. अध्यक्षता बीडीओ टुडू दिलीप ने की. स्कूलों में चल रहे मध्याह्न भोजन योजना के सुचारू संचालन, स्कूलों को राशि, चावल का आवंटन, सप्ताह में दो दिन अंडा दिए जाने पर चर्चा की गयी. कहा कि बरसात का मौसम शुरू हो गया है. इसलिए अभी ज्यादा साफ-सफाई पर ध्यान देना है. इसके लिए बीडीओ ने स्कूलों के प्रधानाध्यपक, रसोइया, संयोजिकाओं निर्देशित किया. कहा कि किसी भी स्कूल में एमडीएम बंद नहीं हो इसका ख्याल रखा जाए. बच्चों को पौष्टिक भोजन, साफ-सफाई वातावरण में उपलब्ध कराए जायें. मौके पर सीओ मनोज कुमार, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ सुनील कुमार सिंह, प्रखंड कल्याण पदाधिकारी, बीपीओ किशन भगत, एमडीएम प्रभारी संजय जायसवाल आदि मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है