पाकुड़ नगर. ईस्टर्न जोनल रेलवे पैसेंजर्स एसोसिएशन हावड़ा मंडल के लगातार प्रयास के बाद साहिबगंज से रामपुरहाट जाने वाली 63406 डाउन सवारी गाड़ी के प्रस्थान के समय में बदलाव कर दिया गया है. पूर्व में यह गाड़ी शाम 6.55 बजे साहिबगंज से रवाना होती थी, लेकिन अब यह गाड़ी संशोधित समयानुसार शाम 5 बजे रवाना होगी. यह नया समय 10 जून से प्रभावी होगा. पूर्व रेलवे, कोलकाता के मुख्य यात्री संचालन प्रबंधक रोशन कुमार ने यह संशोधित समय जारी किया है. 26 दिसंबर 2024 को ईस्टर्न जोनल रेलवे पैसेंजर्स एसोसिएशन, हावड़ा मंडल के प्रतिनिधिमंडल ने पूर्व रेलवे, कोलकाता के महाप्रबंधक मिलिंद देउस्कर को दो सूत्री मांगों से संबंधित ज्ञापन सौंपा था. मांगों में 63406 डाउन सवारी गाड़ी के समय परिवर्तन तथा दूसरा पाकुड़ में जाम की समस्या से निजात दिलाने के लिए एलसी गेट संख्या 39/बी/टी पश्चिम केबिन के समीप रोड पर ओवरब्रिज निर्माण की मांग शामिल थी. ईजरप्पा के अध्यक्ष हिसाबी राय ने बताया कि पूर्व रेलवे द्वारा आरओबी निर्माण के लिए डीपीआर तैयार करने की प्रक्रिया तेज कर दिया गया है. ईसापुर फाटक के पास मिट्टी जांच के लिए टीम भेजी गयी है. ईजरप्पा के सचिव राणा शुक्ला ने कहा कि गाड़ी के समय परिवर्तन से साहिबगंज, तीनपहाड़, राजमहल, बरहरवा, पाकुड़ आदि से रोजाना यात्रा करने वाले यात्रियों, कोर्ट और कार्यालय कार्यों से जुड़े लोगों को काफी सुविधा होगी. इस उपलब्धि पर निवर्तमान नगर परिषद अध्यक्ष संपा साहा, पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष बाबूधन मुर्मू, सीताराम सिंह, अनिकेत गोस्वामी, जितेंद्र सिंह, आफताब आलम, संदीप साहा, सुशील साहा, मंजूर आलम, पार्वती देवी, पिंटू हाजरा आदि ने महाप्रबंधक एवं मुख्य यात्री संचालन प्रबंधक के प्रति आभार जताया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है