प्रतिनिधि, पाकुड़िया. संपूर्ण स्वच्छता अभियान को शत प्रतिशत सफल बनाने के लिए गांवों में सखी मंडल की दीदियों द्वारा रंगोली कार्यक्रम आयोजित कर जागरूक किया जा रहा है. प्रखंड के पाकुड़िया, पलियादाहा, डोमनगढ़िया, बेनाकुड़ा, सिंहपुर आदि गांवों में जेएसएलपीएस सखी मंडल की दीदियों ने रंगोली बनाकर आम जनों को स्वच्छता, साफ-सफाई और कचरा निस्तारण के प्रति जागरूक किया तथा इसके नियमित पालन के लिए लोगों को प्रेरित किया. बीपीओ राजीव कुमार, सखी मंडल की तुलसी गुप्ता और नरगीश बेगम ने बताया कि प्रत्येक गांव में ग्रामीणों की बैठक, रैली आदि के माध्यम से लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया जा रहा है. इसके अलावा लोगों को शपथ दिलवाकर जल जमाव को समाप्त करने और घर के चारों ओर सफाई पर जोर दिया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है