22.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

स्कूलों को गोद लेकर बच्चों को अच्छा खाना खिलायें सखी समूह: डीसी

स्कूलों को गोद लेकर बच्चों को अच्छा खाना खिलायें सखी समूह: डीसी

प्रतिनिधि, पाकुड़िया. जेएसएलपीएस द्वारा जिलेभर में आयोजित सखी दिवस कार्यक्रम में उपायुक्त सीएमटीसी केंद्र, पाकुड़िया पहुंचकर शामिल हुए. इस अवसर पर उन्होंने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से जिले की सभी सखी दीदियों को संबोधित किया. उपायुक्त ने टोकन स्वरूप एक समूह को छह लाख रुपये के क्रेडिट लिंकेज का पासबुक तथा एक दीदी को पचास हजार रुपये के मुद्रा लोन का पासबुक प्रदान किया. उपायुक्त ने बताया कि प्रत्येक माह की 20 तारीख को जिले के सभी विद्यालयों में तिथि भोज सह जन्मोत्सव का आयोजन किया जाता है, जिसका नोडल इस बार जेएसएलपीएस है. सखी समूह मिलकर एक-एक स्कूल को गोद लेंगे और आसपास के विद्यालयों में जाकर बच्चों को पौष्टिक भोजन कराएंगे. जून में जिन बच्चों का जन्मदिन है, उनके साथ केक काटा जाएगा. इस कार्यक्रम में उत्कृष्ट कार्य करने वाली दीदियों को प्रमाण पत्र दिया जाएगा. उन्होंने 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस तथा 24 जून को प्रखंड स्तर पर आयोजित होने वाले रक्तदान शिविर में भाग लेकर सक्रिय सहभागिता की अपील की. साथ ही दीदियों को बच्चों को नियमित स्कूल भेजने और बकरी पालन, मशरूम, स्ट्रॉबेरी व सब्जी की खेती के लिए प्रेरित किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel