फरक्का. समशेरगंज के विधायक अमीरुल इस्लाम ने शनिवार को वासुदेवपुर हाई स्कूल में वातानुकूलित पुस्तकालय तथा चाचन्ड़ाबी हाई स्कूल में इंटरनेट सेवा का उद्घाटन किया. इस दौरान मुख्य रूप से स्कूल प्रबंधन समिति के मुल्तान अली, जिला परिषद सदस्य तहमीना बीबी, पंचायत प्रधान गोलाप हुसैन सहित दोनों स्कूलों के प्रधान शिक्षक उपस्थित थे. विधायक अमीरुल इस्लाम ने बताया गर्मी को देखते हुए बच्चों के लिए वातानुकूलित पुस्तकालय और इंटरनेट व्यवस्था के साथ सोलर प्लांट की भी व्यवस्था की गयी है. इससे बच्चों को अच्छी तरह से उसके अभ्यास व पठन – पाठन में सुविधा होगी. शिक्षा का माहौल बेहतर होगा. यहां के बच्चे बेहतर शिक्षा प्राप्त कर ऊंचे मुकाम हासिल कर सकते हैं. मौके पर पुस्तकालय के संचालक सहित शिक्षक मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है