हिरणपुर. नशा मुक्ति अभियान को लेकर शुक्रवार को प्रखंड के सभी विद्यालयों में नशा पान के विरुद्ध बच्चों को शपथ दिलायी गयी. प्राथमिक विद्यालय हाथकाठी हिंदी में बच्चों ने नशा पान के विरुद्ध शपथ ली. विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक दीपक साहा ने कहा कि आये दिन बच्चों में प्रतिदिन नशा का लत बढ़ते जा रहा था. खासकर गांव के छोटे-छोटे बच्चों में यह प्रचलन बहुत अधिक बढ़ रहा है. इसे लेकर झारखंड के शिक्षा विभाग ने कमर कसना शुरू कर दिया है. उसी के तहत के सभी विद्यालयों में नशा पान के विरुद्ध बच्चों को शपथ दिलवायी गयी. इसमें कहा गया कि हम अपनी क्षमता के अनुसार समाज को नशा मुक्त करने का प्रयास करेंगे और इसकी शुरुआत हम अपने से करेंगे. हम प्रतिज्ञा करते हैं कि इस देश को नशा मुक्त करेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है