पाकुड़. रामनवमी में शांति व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से गुरुवार को अनुमंडल दंडाधिकारी के न्यायालय में सुनवाई हुई. इस दौरान शांति भंग करने वाले 233 व्यक्तियों में से 76 व्यक्ति उपस्थित रहे. अनुपस्थित 157 व्यक्तियों पर अनुमंडल दंडाधिकारी न्यायालय की ओर से वारंट जारी किया गया है. अनुमंडल दंडाधिकारी कार्यालय के अनुसार विभिन्न थाना क्षेत्रों से 233 लोगों के बीच शांति व्यवस्था भंग करने को लेकर धारा 126 के तहत नोटिस जारी किया गया था. इसे लेकर न्यायालय में सुनवाई होनी थी. गुरुवार को सुनवाई के दौरान 76 व्यक्ति उपस्थित हुए. वहीं 157 अनुपस्थित व्यक्तियों को वारंट जारी किया गया है. इनकी अगली सुनवाई शनिवार को होगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है