24.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जन वितरण प्रणाली गोदाम का एसडीओ ने किया निरीक्षण

एसडीओ ने आवंटित खाद्यान्न की स्टॉक पंजी, आगत पंजी, निर्गत पंजी और भंडार पंजी का आपस में मिलान कर सत्यापन किया.

पाकुड़िया. उपायुक्त मनीष कुमार के निर्देश पर शुक्रवार को एसडीओ साइमन मरांडी ने पाकुड़िया प्रखंड मुख्यालय स्थित जन वितरण प्रणाली के अनाज गोदाम का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने गोदाम में मौजूद चावल, गेहूं सहित अन्य खाद्यान्न के स्टॉक की बारीकी से जांच की. एसडीओ ने आवंटित खाद्यान्न की स्टॉक पंजी, आगत पंजी, निर्गत पंजी और भंडार पंजी का आपस में मिलान कर सत्यापन किया. निरीक्षण के बाद उन्होंने बताया कि गोदाम में खाद्यान्न का भंडारण एवं पंजी संधारण संतोषजनक पाया गया है. उन्होंने मौके पर मौजूद अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि अनाज का उठाव तय मात्रा में और निर्धारित प्रक्रिया के अनुसार ही किया जाए. डोर स्टेप डिलीवरी के संवेदक को स्पष्ट निर्देश दिए गए कि वह निर्धारित मात्रा से अधिक अनाज न उठाएं. निरीक्षण के पश्चात एसडीओ साइमन मरांडी ने गणपुरा के डीलर प्रदीप भगत और फुलझिंझरी दलदली के डीलर गुमास्ता मरांडी की दुकानों का भी औचक निरीक्षण किया. यहां भी उन्होंने स्टॉक व वितरण पंजी की जांच कर वस्तुस्थिति का मिलान किया. निरीक्षण के दौरान एजीएम सुरेश प्रसाद, एमओ त्रिदीप शील और खेल पदाधिकारी राहुल श्रीवास्तव सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel