24.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पाकुड़ स्टेशन परिसर में बनेगा सेल्फी प्वाइंट, यात्रियों के लिए एटीएम

पाकुड़ नगर. उपायुक्त मनीष कुमार की पहल पर पाकुड़ रेलवे स्टेशन परिसर में एक आकर्षक सेल्फी प्वाइंट बनाया जायेगा.

पाकुड़ नगर. नगर सौंदर्यीकरण अभियान के तहत पाकुड़ रेलवे स्टेशन का भी कायाकल्प होने जा रहा है. उपायुक्त मनीष कुमार की पहल पर पाकुड़ रेलवे स्टेशन परिसर में एक आकर्षक सेल्फी प्वाइंट बनाया जायेगा. साथ ही यात्रियों एवं आमजनों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए एटीएम कक्ष भी स्थापित किये जायेंगे. इसे लेकर शनिवार को रेलवे एवं जिला प्रशासन के पदाधिकारियों ने संयुक्त रूप से स्थल निरीक्षण किया. निरीक्षण वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक, पूर्व रेलवे हावड़ा, राहुल रंजन के निर्देश पर किया गया. मौके पर स्टेशन प्रबंधक लखीराम हेम्ब्रम, वरिष्ठ अनुभाग अभियंता (कार्य) परितोष रंजन, वरिष्ठ विद्युत अनुभाग अभियंता राजू कुमार, कनीय दूरभाष अभियंता संजय कुमार ओझा, नगर परिषद पाकुड़ के कनीय अभियंता संजीत मालतो एवं साहिद सिद्दीकी उपस्थित रहे. वहीं, ईस्टर्न जोन रेलवे पैसेंजर्स एसोसिएशन, हावड़ा मंडल के अध्यक्ष हिसाबी राय, सचिव राणा शुक्ला, सह सचिव सुशील साहा और अनिकेत गोस्वामी भी निरीक्षण में शामिल हुए. निरीक्षण उपरांत स्टेशन प्रबंधक लखीराम हेंब्रम ने बताया कि वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक के पत्र के आलोक में स्टेशन परिसर में प्रस्तावित सेल्फी प्वाइंट और एटीएम कक्ष निर्माण के लिए उपयुक्त स्थल का चयन कर संयुक्त जांच प्रतिवेदन तैयार कर लिया गया है. यह रिपोर्ट रेलवे के वरीय पदाधिकारियों को भेजी जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel