पाकुड़ नगर. विश्व रक्तदान दिवस पर शनिवार को पुराना सदर अस्पताल स्थित ब्लड बैंक में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. शिविर का शुभारंभ उपायुक्त मनीष कुमार एवं सिविल सर्जन डॉ. मंटू कुमार टेकरीवाल ने संयुक्त रूप से किया. उपायुक्त ने कहा कि आज भी समाज में रक्तदान को लेकर अनेक भ्रांतियां हैं, जिन्हें दूर करने की आवश्यकता है. उन्होंने कहा कि रक्तदान एक महान कार्य है, जिससे न केवल किसी जरूरतमंद को जीवनदान मिलता है, बल्कि रक्तदाता स्वयं भी स्वस्थ रहता है. उपायुक्त ने समाज के सभी वर्गों से स्वैच्छिक रक्तदान अभियान से जुड़ने की अपील की और कहा कि एक यूनिट रक्तदान कर हम किसी की जान बचा सकते हैं. इस अवसर पर सिविल सर्जन डॉ. मंटू कुमार टेकरीवाल ने रक्तदान के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि सभी स्वस्थ व्यक्ति को समय-समय पर रक्तदान करना चाहिए. उन्होंने बताया कि रक्तदान से शरीर में नये रक्त कोशिकाओं का निर्माण होता है और यह स्वास्थ्य के लिए भी लाभकारी है. शिविर में पीएमयू सेल के कर्मियों सहित जिले के कई लोगों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया. कुल सात यूनिट रक्त संग्रहित किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है