27.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

लिट्टीपाड़ा विधायक के नेतृत्व में सड़क पर उतरे झामुमो कार्यकर्ता, हिरणपुर बाजार सहित सभी जगहों पर कराया बंद

झामुमो कार्यकर्ता हिरणपुर बाजार सहित रानीपुर मोड़, तोड़ाई, मोहनपुर मोड़, डांगापाड़ा सहित अन्य जगहों में भी बंदी को सफल कराने को लेकर मुख्य सड़क एवं बाजार में सुबह से ही झंडे व बैनर के साथ बांस घेरकर डटे रहे.

हिरणपुर. एससी-एसटी के आरक्षण में वर्गीकरण पर सर्वोच्च न्यायालय द्वारा दिये गए निर्णय के विरुद्ध बुधवार को लिट्टीपाड़ा विधायक दिनेश मरांडी के नेतृत्व में झामुमो कार्यकर्ता सुबह से ही भारत बन्द को लेकर सड़क पर उतर गए. झामुमो कार्यकर्ता हिरणपुर बाजार सहित रानीपुर मोड़, तोड़ाई, मोहनपुर मोड़, डांगापाड़ा सहित अन्य जगहों में भी बंदी को सफल कराने को लेकर मुख्य सड़क एवं बाजार में सुबह से ही झामुमो के झंडे व बैनर के साथ बांस घेरकर डटे रहे. इससे बाजार पूरी तरह बन्द रही, वहीं यातायात व्यवस्था पूरी तरह ठप हो गयी. विधायक दिनेश मरांडी ने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार एससी-एसटी कानून को पूरी तरह समाप्त करना चाह रही है. भाजपा के ही लोगों ने सुप्रीम कोर्ट में इस कानून को समाप्त करने के लिए याचिका दायर किया था. इससे देश के एससी-एसटी जाति के लोगों में आक्रोश है. देश की जनता भाजपा के षड्यंत्र को भली-भांति समझ रही है. आने वाले चुनाव में जनता भाजपा को सबक सिखाएगी. एससी-एसटी कानून को लेकर झामुमो प्रतिबद्ध है. पूर्व से रहे इस कानून में छेड़छाड़ को झामुमो किसी भी हालत में बर्दाश्त नहीं करेगी. हम जनता के साथ है. इस बंदी कार्यक्रम में झामुमो प्रखंड अध्यक्ष इसहाक अंसारी, सगीर अंसारी, गुलाम अंसारी, मतीन अंसारी, जाहिद अंसारी, अशोक भगत सहित दर्जनों की संख्या में झामुमो कार्यकर्ता मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel