पाकुड़ नगर. समाहरणालय सभागार में आजीविका पशु सखियों के लिए एक दिवसीय जिलास्तरीय कार्यशाला सह उन्मुखीकरण कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसकी अध्यक्षता उपायुक्त मनीष कुमार ने की. कार्यक्रम का उद्देश्य पशु सखियों को उनके कार्यों के प्रति जागरूक कर विभिन्न योजनाओं से जोड़ते हुए आत्मनिर्भर बनाना था. उपायुक्त ने पशु सखियों की भूमिका की सराहना करते हुए उन्हें पीपीआर टीकाकरण, मुर्गी व बकरी पालन को प्रोत्साहित करने और इसका लाभ अधिक से अधिक ग्रामीणों तक पहुंचाने का निर्देश दिया. उन्होंने मंइयां सम्मान योजना की राशि का सदुपयोग कर आत्मनिर्भर बनने की बात कही. उपायुक्त ने पशु सखियों से 16 जून से शुरू हो रहे इंटीग्रेटेड एक्टिव केस सर्च अभियान में सहयोग की अपील की और 1000 क्षमता वाले हार्डनिंग सेंटर के संचालन एवं तिथि भोज जैसे कार्यक्रमों में सक्रिय भागीदारी का निर्देश दिया. साथ ही जिला पशुपालन पदाधिकारी को पशुधन विकास योजना के तहत पशुओं का वितरण पशु सखियों को करने के निर्देश दिए. इस अवसर पर उत्कृष्ट कार्य करने वाली पशु सखी दीदियों को उपायुक्त द्वारा सम्मानित किया गया. कार्यक्रम में विशेष कार्य पदाधिकारी त्रिभुवन कुमार सिंह, जिला पशुपालन पदाधिकारी डॉ. अनिल सिन्हा, डीपीएम जेएसएलपीएस प्रवीण मिश्रा सहित अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है