24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जिले के छह आयुष्मान आरोग्य मंदिरों को मिला एनक्यूएएस प्रमाणन

पाकुड़ नगर. भारत सरकार के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने पाकुड़ जिले के छह आयुष्मान आरोग्य मंदिरों को राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन मानक (एनक्यूएएस) प्रमाणन प्रदान किया है.

पाकुड़ नगर. जिले के लिए स्वास्थ्य सेवाओं में एक बड़ी उपलब्धि हासिल हुई है. भारत सरकार के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने पाकुड़ जिले के छह आयुष्मान आरोग्य मंदिरों को राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन मानक (एनक्यूएएस) प्रमाणन प्रदान किया है. यह प्रमाणन उच्च गुणवत्ता वाली रोग केंद्रित सेवाओं, स्वच्छता, दस्तावेज प्रबंधन, संक्रमण नियंत्रण, आपातकालीन तैयारियों और प्रशिक्षित स्वास्थ्यकर्मियों की दक्षता के आधार पर दिया गया है. एनक्यूएएस प्रमाणन प्राप्त करने वाले स्वास्थ्य केंद्रों में पाकुड़ प्रखंड के सोनाजोड़ी आयुष्मान आरोग्य मंदिर, हिरणपुर के तारापुर एवं बड़तल्ला आयुष्मान आरोग्य मंदिर, अमड़ापाड़ा के फतेहपुर आयुष्मान आरोग्य मंदिर व पाकुड़िया के चौकीसाल एवं गणपुरा आयुष्मान आरोग्य मंदिर शामिल है. इस उपलब्धि को लेकर उपायुक्त मनीष कुमार ने कहा पाकुड़ जिले के लिए यह एक गर्व का क्षण है. यह उपलब्धि जिला स्वास्थ्य विभाग की नियमित निगरानी, स्वास्थ्यकर्मियों की मेहनत और सेवाओं में हुए निरंतर सुधार के प्रयासों का नतीजा है. उन्होंने यह भी बताया कि आने वाले समय में अन्य आयुष्मान आरोग्य मंदिरों को भी इस दिशा में तैयार किया जायेगा, ताकि जिले के सभी नागरिकों को गुणवत्तापूर्ण और विश्वसनीय स्वास्थ्य सेवाएं मिल सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel