22.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मौसम के करवट बदलने पर सूर्य की तपिश से लोगों को मिली राहत

जहां एक ओर लोगों को गर्मी से राहत मिली है. वहीं दूसरी ओर लोगों को ठंड का एहसास होने लगा है. दैनिक मजदूरी करने वाले लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

पाकुड़. जिला मुख्यालय में लगातार दो दिनों से बूंदाबांदी बारिश हो रही है. आसमान बादलों से ढके हुए हैं. दिनभर सूर्य देवता आसमान में काले बादलों की ओट लिए छिपे रह रहे हैं. दोपहर तक बाजारों में लोगों की आवाजाही कम देखी जा रही हे. दिन-रात के तापमान में अंतर देखा जा रहा है. शुक्रवार को रुक-रुक कर बूंदाबांदी बारिश होती रही. जहां एक ओर लोगों को गर्मी से राहत मिली है. वहीं दूसरी ओर लोगों को ठंड का एहसास होने लगा है. दैनिक मजदूरी करने वाले लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. खुली आसमान में सब्जी-फल बेचने वाले विक्रेता अपनी दुकान नहीं लगा पा रहे हैं. सब्जी विक्रेता झंटू मांझी व फल विक्रेता गौतम कुमार ने बताया कि बूंदाबांदी से काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. शहर में लोगों की आवाजाही कम है. इस कारण दिक्कत हो रही है. मृदा वैज्ञानिकों की मानें तो इस बारिश से किसी भी फसल को नुकसान होने की आशंका नहीं है. महेशपुर मृदा वैज्ञानिक विनोद कुमार ने बताया कि इस बारिश से किसी भी फसल को किसी भी प्रकार का नुकसान नहीं है बल्कि आम के पौधों को फायदा है.

बूंदा-बांदी बारिश से तापमान में गिरावट, जनजीवन प्रभावित :

पाकुड़िया प्रखंड क्षेत्र में पिछले दो दिनों से जारी बूंदा-बूंदी के कारण तापमान में गिरावट दर्ज की गयी, जिससे ठंड का एहसास होने लगा है. शुक्रवार को भी रुक-रुक कर बारिश जारी रही. आसमान में घने बादल छाए रहे. बारिश के चलते सड़कों पर कीचड़ जमा हो गया, जिससे राहगीरों को परेशानी का सामना करना पड़ा. खास तौर पर पाकुड़िया बाजार, बाईपास सड़क पर कीचड़ के कारण कई लोगों को रास्ता बदलकर जाना पड़ा. साप्ताहिक हाट बाजार भी प्रभावित हुआ. वहीं स्कूली बच्चों को भी मुश्किलों का सामना करना पड़ा. बारिश शुरू होते ही सुबह 6 बजे से प्रखंड क्षेत्र में बिजली आपूर्ति भी बाधित हो गयी, जिससे लोग परेशान रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel