संवाददाता, पाकुड़. समाजसेवी लुत्फल हक को दिल्ली में आयोजित एक कार्यक्रम में सम्मानित किया गया है. दिल्ली के भारत मंडपम में आयोजित कार्यक्रम में देशभर के 250 उद्योगपति शामिल हुए थे. इसी कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने समाजसेवी लुत्फुल हक को सम्मानित किया. पाकुड़ के लोकप्रिय और गरीबों के दिलों में बसने वाले चर्चित समाजसेवी लुत्फल हक ने केंद्रीय मंत्री के हाथों सम्मानित होकर खुद को गौरवशाली बताया है. उन्होंने यह सम्मान पाकुड़ के गरीब और असहाय लोगों के नाम किया है. कहा कि मैं इतने बड़े मंच पर सम्मानित होकर खुद को गौरवशाली जरूर महसूस कर रहा हूं, लेकिन यह सम्मान मुझे उन गरीबों के लिए मिला है, जिनकी दुआओं ने मुझे यहां तक पहुंचाया है. मैं पाकुड़ की जनता का आभार व्यक्त करता हूं,
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है