पाकुड़िया. राज्यस्तरीय तीन सदस्यीय निगरानी टीम ने पाकुड़िया में विभिन्न विद्यालयों का निरीक्षण किया. टीम का नेतृत्व जेसीइआरटी रांची की उप निदेशक मसूदी टुडू कर रहे थे. उनके साथ जेसीइआरटी के सदस्य कृष्ण कुमार कर्मकार एवं आदित्य नारायण थे. निरीक्षण के दौरान टीम ने मध्य विद्यालय तालवा सहित अन्य विद्यालयों में शिक्षा व्यवस्था की जांच की. टीम ने विद्यालयों में नामांकन की स्थिति, विद्यालय से बाहर रह रहे बच्चों की जानकारी, शिशु गणना, उपस्थिति, मध्याह्न भोजन की गुणवत्ता, प्रयास एवं रूआर कार्यक्रम की प्रगति, पोषण वाटिका की स्थिति, आच्छादन का प्रतिशत, आइसीटी लैब और स्मार्ट क्लास जैसी सुविधाओं की समीक्षा की. टीम ने संबंधित विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों एवं शिक्षकों को कई आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए, ताकि शैक्षणिक गुणवत्ता में और सुधार लाया जा सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है