महेशपुर. प्रखंड मुख्यालय स्थित राजबाड़ी परिसर में राष्ट्रीय जनता दल पार्टी (आरजेडी) की मंगलवार को बैठक हुई. अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष सदानंद यादव उर्फ भूटन यादव ने की. बैठक में राष्ट्रीय जनता दल पार्टी के प्रदेश कार्यालय से चुनाव प्रभारी अशोक मांझी बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित थे. आरजेडी के नेता व कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया. बैठक में पार्टी की मजबूती को लेकर जिलाध्यक्ष ने सभी प्रखंड अध्यक्षों के साथ विस्तारपूर्वक चर्चा करते हुए रणनीति तैयार की. बैठक में आगामी पंचायत व प्रखंड चुनावों को लेकर प्रखंडस्तरीय चुनाव प्रभारी का चयन किया गया. मौके पर आरजेडी के जिलाध्यक्ष महावीर मड़ैया, जिला सचिव हजरत अली, रामजी यादव, मो परवेज, मनोज मड़ैया, रमेश सिंह, राजेश सिंह, ललन यादव, लालू यादव, रुदल यादव, अजब आदि कार्यकर्ता मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

