संवाददाता, पाकुड़. प्रोजेक्ट परख 2.0 के तहत सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस के छात्रों और अभिभावकों के लिए 10वीं व 12वीं बोर्ड परीक्षा में उत्कृष्ट परिणाम को लेकर एक दिवसीय उन्मुखीकरण कार्यक्रम का आयोजन रवींद्र भवन टाउन हॉल में किया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ उपायुक्त मनीष कुमार, डीइओ अनिता पुर्ति और डीएसई नयन कुमार ने दीप प्रज्वलित कर किया. डीसी ने कहा कि मेहनत के बिना सफलता नहीं मिलती। 2025 की बोर्ड परीक्षा में पाकुड़ जिले का 22वें स्थान से दूसरे स्थान पर आना छात्रों, अभिभावकों और प्रशासन की संयुक्त मेहनत का परिणाम है. उन्होंने छात्रों से 2026 में शीर्ष स्थान लाने की अपील की और कहा कि इसके लिए अभी से तैयारी शुरू करें. सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस की परिकल्पना मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन द्वारा की गई थी। इस बार परख 2.0 की टैगलाइन “टॉप से टॉपर तक ” रखी गयी है. छात्रों के लिए बाजार समिति में अतिरिक्त कक्षाओं की व्यवस्था की गयी है. बेहतर प्रदर्शन करने वालों को अतिरिक्त डेढ़ घंटे की क्लास दी जायेगी. नवंबर में टेस्ट लिया जाएगा, जिसमें असफल छात्रों को बोर्ड परीक्षा फॉर्म भरने की अनुमति नहीं दी जाएगी. सफल छात्रों का प्री-बोर्ड टेस्ट लिया जाएगा. बोर्ड परीक्षा में टॉप करने वाले छात्रों को महेंद्र सिंह धोनी से मिलने का अवसर मिलेगा. सभी छात्रों को नियमित रूप से स्कूल ड्रेस में स्कूल आने और अभिभावकों से निगरानी रखने का आग्रह किया गया. कार्यक्रम में प्रेरणादायक वीडियो दिखाए गए और बच्चों का जन्मदिन केक काटकर मनाया गया. प्रोजेक्ट परख 2.0 के अंतर्गत सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस के बच्चों एवं अभिभावकों के साथ 10 वीं एवं 12 वीं के परीक्षा में उत्कृष्ट परिणाम को लेकर एक दिवसीय उन्मुखीकरण कार्यक्रम का आयोजन रविवार को रविन्द्र भवन टाउन हॉल में किया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ उपायुक्त मनीष कुमार, डीईओ अनिता पुर्ति, डीएसई नयन कुमार के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया. उपायुक्त मनीष कुमार ने कहा कि बिना मेहनत के कोई फल नहीं मिलता है. उन्होंने छात्रों को बताया कि 2025 के मैट्रिक बोर्ड परीक्षा में आश्चर्यजनक परिणाम आपके मेहनत से ही आया है. 22 वें स्थान से सीधे दूसरे स्थान पर पाकुड़ जिला का पहुंचना एक अच्छी रणनीति का परिणाम है जिसमें प्रशासन का प्रयास और बच्चों एवं अभिभावकों का लगन छिपा हुआ है. आप सभी छात्रों से भी यही अपेक्षा है कि 2026 में बोर्ड रिजल्ट में सभी को प्रथम स्थान लाना है. इसके लिए अभी से ही पूरी लगन और मेहनत से पढ़ाई करें. उन्होंने कहा कि सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस की परिकल्पना मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने की थी. इस बार प्रोजेक्ट परख 2.0 का टैगलाईन टॉप से टॉपर तक का सफर रहेगा. आप सभी छात्रों को टॉपर बनने के लिए बाजार समिति में अतिरिक्त क्लास दी जाएगी. अतिरिक्त क्लास में जो बच्चे बेहतर करेंगे फिर उन्हें डेढ़ घंटे और अतिरिक्त क्लास दिया जाएगा. नवंबर महीने में सभी बच्चों का टेस्ट लिया जाएगा. जो बच्चे टेस्ट में फेल होते हैं उन्हें बोर्ड परीक्षा का फॉर्म अप्लाई नहीं करने दिया जाएगा. साथ ही जो बच्चे पास करते हैं, उन्हें प्री बोर्ड टेस्ट लिया जाएगा. उन्होंने कहा कि जो बच्चे बोर्ड परीक्षा में टॉप करेंगे उन्हें महेंद्र सिंह धोनी से भी मिलाया जाएगा. सभी बच्चों स्कूल ड्रेस पहनकर स्कूल जाएंगे. उपायुक्त ने अभिभावकों से अनुरोध किया कि आप अपने बच्चों का निगरानी जरूर करें, बच्चों को प्रतिदिन स्कूल जरूर भेजें. इसके अलावा छात्रों को प्रेरणादायक वीडियो दिखाकर प्रेरित किया गया एवं केक काटकर बच्चों का जन्मदिन मनाया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है