संवाददाता, पाकुड़. दुर्गामंदिर चौक स्थित कन्या मध्य विद्यालय की छात्राओं ने मंगलवार को स्वच्छता को लेकर जागरूकता रैली निकाली. यह रैली स्वच्छता ही सेवा एवं शिक्षा का अधिकार जैसे नारों के साथ अमड़ापाड़ा बाजार में निकाली गयी. इसमें विद्यालय की सैकड़ों छात्राएं शामिल हुईं. छात्राओं ने हाथों में तख्तियां और बैनर लेकर आमजनों को स्वच्छता अपनाने, खुले में शौच से बचने और स्वच्छ वातावरण बनाए रखने का संदेश दिया. रैली की अगुवाई विद्यालय की प्राचार्या मेबल मरांडी ने की. इस दौरान बाजार में भ्रमण करते हुए छात्राएं “सब पढ़ें, सब बढ़ें””, “स्वच्छ गाँव, स्वस्थ जीवन ” जैसे नारे लगाती रहीं. विद्यालय के शिक्षक ने बताया कि इस अभियान का उद्देश्य छात्राओं में सामाजिक चेतना का विकास करना और आम लोगों को स्वच्छता के महत्व से अवगत कराना है. वहीं फतेहपुर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ खालिद अहमद के नेतृत्व में स्वास्थ्यकर्मियों ने अस्पताल परिसर की साफ-सफाई की. डॉ खालिद ने बताया कि स्वच्छता का सीधा संबंध स्वास्थ्य से है. एक स्वच्छ अस्पताल ही मरीजों को बेहतर उपचार का भरोसा दे सकता है. हम सभी को मिलकर स्वच्छता को प्राथमिकता देनी होगी. मौके पर दर्जनों स्वास्थ्यकर्मी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है