पाकुड़. रानी ज्योतिर्मयी स्टेडियम स्थित डे बोर्डिंग क्रीड़ा कबड्डी संघ की ओर से सोमवार को ईद मिलन समारोह का आयोजन किया गया. इस दौरान डे बोर्डिंग विद्यालय के छात्र शामिल हुए. कोच संजय कुमार भगत ने उपस्थित बच्चों को खेल से संबंधित जानकारी दी. बताया कि खेल शारीरिक विकास के साथ-साथ मानसिक विकास में अहम योगदान रखता है. यह खेल अनुशासन, खेल भावना और आत्मविश्वास के साथ चुनौतियों का सामना करने की क्षमता को सिखाता है. कबड्डी विश्व स्तर पर खेला जाता है, जिसमें भारत अंतराराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में सबसे सफल टीम है. कबड्डी खेलने से शारीरिक स्वास्थ्य में सुधार होता है, सहनशक्ति बढ़ती है और मानसिक संतुलन बेहतर होता है. यह खेल आत्म-विश्वास और साहस को भी बढ़ावा देता है. कबड्डी एक रोमांचक और लाभकारी खेल है जो न केवल शारीरिक, बल्कि मानसिक विकास में भी सहायक है. यह खेल हमें टीमवर्क और अनुशासन का महत्व सिखाता है. मौके पर जवाहर कुमार सिंह, पिंटू गुप्ता, विजय कुमार जायसवाल, उमर फारूक, प्रकाश सिंह आदि मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है