संवाददाता, पाकुड़: जिले के अमरापाड़ा प्रखंड के दर्जनों शिक्षकों ने अप्रैल माह का वेतन अब तक नहीं मिलने को लेकर जिला शिक्षा अधीक्षक नयन कुमार को आवेदन सौंपा है. ज्ञात हो कि अमरापाड़ा प्रखंड के प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी सह व्ययन पदाधिकारी 30 अप्रैल 2025 को सेवानिवृत्त हो गए हैं. उनके सेवानिवृत्त होने के कारण प्रखंड के लगभग 62 शिक्षकों का अप्रैल माह का वेतन अटक गया है. शिक्षकों ने आवेदन में उल्लेख किया कि मई माह का दो सप्ताह बीत चुका है, लेकिन अब तक वेतन भुगतान नहीं हो पाया है. इससे उन्हें आर्थिक संकट का सामना करना पड़ रहा है. ऐसे में शिक्षकों ने वेतन शीघ्र जारी करने की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है