23.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

समर वॉलीबॉल कोचिंग कैंप का समापन, खिलाड़ियों ने जमकर बहाया पसीना

खिलाड़ियों को वॉलीबॉल नियमों की जानकारी दी गयी. लगातार दस दिनों तक संध्या प्रहर खिलाड़ियों ने जमकर पसीना बहाया.

संवाददाता, पाकुड़. झारखंड वॉलीबॉल संघ एवं आर्ट ऑफ गिविंग के संयुक्त तत्वावधान में रेलवे मैदान पाकुड़ में आयोजित दस दिवसीय ग्रीष्मकालीन वॉलीबॉल शिविर का समापन शनिवार देर शाम को हुआ. समापन कार्यक्रम में मुख्य रूप से सेवानिवृत रेल पदाधिकारी बीपी शर्मा, कनीय दूरभाष अभियंता पूर्व रेलवे पाकुड़-सह-खेल मार्गदर्शक संजय कुमार ओझा, अमर कुमार मल्होत्रा, जिला वॉलीबॉल संघ पाकुड़ के सचिव हिसाबी राय, सह सचिव अनिकेत गोस्वामी, पिंटू हाजरा, वॉलीबॉल खेल प्रशिक्षक उजय राय, मुन्ना रविदास मौजूद थे. प्रशिक्षक उजय राय द्वारा खिलाड़ियों को वॉलीबॉल नियमों की जानकारी दी गयी. लगातार दस दिनों तक संध्या प्रहर खिलाड़ियों ने जमकर पसीना बहाया. लगातार दो घंटे चले इस प्रशिक्षण शिविर में स्पीड ट्रेनिंग, एंडोरेंश ट्रेनिंग, हर्डल्स जम्प ट्रेनिंग के साथ-साथ वॉलीबॉल एक्सरसाइज करवाया गया. कार्यक्रम में सभी अतिथियों को जिला वॉलीबॉल संघ के कार्यकर्ताओं ने अंग वस्त्र प्रदान कर एवं माला पहनाकर सम्मानित किया. मौके पर सेवानिवृत्त रेल पदाधिकारी बीपी शर्मा ने कहा कि आप सभी प्रशिक्षणार्थी खिलाड़ी जो इस प्रशिक्षण शिविर में सीखे हैं, आने वाले समय में अभ्यास भी जारी रखें ताकि भविष्य में आप एक अच्छे खिलाड़ी बनकर अपने जिला, प्रदेश और देश का नाम रोशन करें. कार्यक्रम में प्रशिक्षणार्थी शिवम पंडित, आर्यन श्रीवास्तव, सोहन भगत, रोशन भगत, कन्हैया कुमार भगत, कपिल रजक, आर्यन कुमार, युवराय उपाध्याय, केतन भगत, कृष्णा कुमार, जीत सरदार, कबीर सरदार, रोशन सरदार, अमन कुमार, कृष्णा भगत, सोमू भास्कर, सूरज पंडित, चंद्रो कुमार, ऋषि गुप्ता, अंजनी कुमार मिश्रा सहित अन्य खिलाड़ीगण मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel