संवाददाता, पाकुड़. उपायुक्त मनीष कुमार की अध्यक्षता में कृषि उत्पादन बाजार समिति प्रांगण में साप्ताहिक हाट की बंदोबस्ती और गोदामों को भाड़े में लगाए जाने को लेकर बैठक हुई. बैठक में उपायुक्त ने नियमानुसार अग्रेतर कार्रवाई के लिए पदाधिकारियों को निर्देशित किया. कृषि उत्पादन बाजार समिति की आय को बढ़ाने और आमजनों को बेहतर बाजार दिलाने के लिए कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिये. बैठक में एसडीओ साइमन मरांडी, नगर प्रशासक अमरेंद्र कुमार चौधरी एवं कृषि उत्पादन बाजार समिति के सचिव संजय कच्छप मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है