संवाददाता, पाकुड़. धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान अंतर्गत प्रोजेक्ट परख 2.0 के तहत विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्षों एवं सचिवों के साथ एक दिवसीय संवाद सह सम्मान समारोह का आयोजन रविन्द्र भवन टाउन हॉल में किया गया. शुभारंभ उपायुक्त मनीष कुमार व जिला शिक्षा अधीक्षक नयन कुमार, जिला शिक्षा पदाधिकारी अनीता पूर्ति ने संयुक्त रूप से किया. इस कार्यक्रम में विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्षों एवं सदस्यों को सम्मानित किया गया और शिक्षा में सुधार के लिए संवाद किया गया. इसका उद्देश्य विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्षों एवं सदस्यों को उनके योगदान के लिए सम्मानित करना और शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार के लिए उनके साथ संवाद करना था. डीसी ने स्वच्छता व नशामुक्ति को लेकर विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष, सचिव सहित शिक्षकों को शपथ दिलायी. उपायुक्त मनीष कुमार ने कहा कि विद्यालय में शिक्षक के साथ बच्चों की उपस्थिति शत-प्रतिशत हो. इसमें विद्यालय प्रबंधन समिति अध्यक्षों, सदस्यों की भूमिका अहम होती है. बच्चों के लिए सरकार द्वारा चलाई जा रही महत्वकांक्षी योजना मध्याह्न भोजन सुचारु रूप से मिले. इसके लिए विद्यालय प्रबंध समिति के सदस्यों पूर्ण रूप से अपना सहयोग दें. विद्यालय विकास मद में आने वाली सरकारी राशि का सही उपयोग हो और इसका लाभ बच्चों के साथ-साथ विद्यालय के विकास के लिए हो. उन्होंने अभिभावकों से कहा कि बच्चे जब स्कूल से आएं तो बच्चे से पूछे आज क्या सीखे. स्कूलों में हैंडवाश, भस्मक, सेग्रीगेशन बिन का निर्माण किया गया है. इन सभी इसका प्रयोग जरूर करें. केक काटकर बच्चों का जन्मदिन मनाया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है