संवाददाता, पाकुड़. लिट्टीपाड़ा प्रखंड में जल छाजन योजना में अनियमितता का मामला सामने आने के बाद डीडीसी महेश कुमार संथालिया ने जांच के लिए पांच सदस्यीय टीम का गठन किया है. नवगठित टीम को 7 दिनों में जल छाजन योजना की सभी योजनाओं पर जांच कर प्रतिवेदन सौंपने का निर्देश दिया है. इस जांच टीम का नेतृत्व डीआरडीए निदेशक अजय सिंह बड़ाईक करेंगे. वहीं टीम में भूमि संरक्षण पदाधिकारी सुचित एक्का, एनआरइपी के ईई एतवारी मंडल, सिंचाई विभाग के एइ भूषण कुमार सिंह और लधु सिंचाई प्रमंडल के जेइ प्रशांत मनिराज शामिल हैं. वहीं डीडीसी ने जलछाजन के पदाधिकारियों और कर्मियों को जांच में सहयोग करने का निर्देश दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है