फरक्का. मुर्शिदाबाद जिले के बहरमपुर थाना क्षेत्र में 16 वर्षीय किशोरी से सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया है. पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज करते हुए दो नामजद अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. बहरमपुर थाने के आइसी उदय शंकर घोष ने बताया कि एक 16 साल की पीड़िता की मां ने शिकायत दी है. बताया है कि उसकी 16 साल की लड़की को जान पहचान के तीन युवक विशाल दास, रिजु दास और अन्य युवक बहला फुसलाकर घूमाने के बहाने बाइक से विशाल दास के घर लेकर गए. आरोप लगाया कि उसके साथ विशाल दास और रिजु दास ने दोनों उसके साथ सामूहिक रूप से दुष्कर्म किया. शिकायत पर पुलिस ने पोक्सो अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज करते हुए आरोपी विशाल दास और रिजु दास को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. उन्होंने बताया कि पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है