प्रतिनिधि, पाकुड़िया: पाकुड़िया थाना क्षेत्र के ढेकीडूबा गांव के प्रधान टोला में बुधवार सुबह उस समय सनसनी फैल गयी, जब पीसीसी सड़क किनारे एक पेड़ से अज्ञात युवक का शव फंदे से लटका हुआ मिला. घटना की सूचना मिलते ही लगभग 9 बजे पाकुड़िया पुलिस मौके पर पहुंची और शव को नीचे उतारकर अपने कब्जे में लिया. घटना की जानकारी मिलते ही आसपास के ग्रामीणों की भारी भीड़ मौके पर जुट गई. हालांकि, स्थानीय लोगों ने युवक की पहचान से इनकार किया, जिससे मृतक की पहचान नहीं हो सकी है. इस संबंध में पाकुड़िया थाना प्रभारी अमित कुमार सिंह ने बताया कि प्रधान टोला स्थित एक पेड़ से युवक का शव बरामद किया गया है. शव को पोस्टमार्टम के लिए पाकुड़ भेजा गया है. थाना प्रभारी ने बताया कि प्रथम दृष्टया यह मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है, लेकिन वास्तविक कारण का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही चल पाएगा. फिलहाल पुलिस ने यूडी (अप्राकृतिक मृत्यु) केस दर्ज कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है. पुलिस मृतक की पहचान और घटना की परिस्थितियों को लेकर गहराई से छानबीन कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है