प्रतिनिधि, पाकुड़िया. पाकुड़िया पंचायत की मुखिया अनिता सोरेन ने विधायक प्रो स्टीफन मरांडी को दो अलग-अलग आवेदन पत्र सौंपे, जिनमें पाकुड़िया पंचायत में समतलीकरण और मीटिंग हॉल बनाने का अनुरोध किया गया है. आवेदन पत्र में उन्होंने बताया कि पंचायत सचिवालय परिसर में खाली जमीन (दाग नंबर 975) के सामने एक बड़ा मीटिंग हॉल बनने से ग्रामीणों को सुविधा होगी. साथ ही, उन्होंने पाकुड़िया सरकारी अस्पताल के सामने जमाबंदी नंबर 121, प्लाट नंबर 981 में समतलीकरण कार्य की मांग की है, जिससे वर्षा में घास उगेगी और पशुओं को चरने में आसानी होगी. विधायक प्रो स्टीफन मरांडी ने इन योजनाओं को जल्द पूरा करने का आश्वासन दिया. इस अवसर पर हिरदयानांद भगत भी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है