प्रतिनिधि, पाकुड़. संताल परगना क्षेत्रीय पुलिस ड्यूटी मीट 2025 के तहत दूसरे दिन गुरुवार को पुलिस केंद्र में प्रतियोगिता परीक्षा आयोजित की गयी. पुलिस केंद्र से मिली जानकारी के अनुसार, दूसरे दिन फिंगरप्रिंट, मेडिको लीगल, सीन ऑफ क्राइम फोटोग्राफी, डॉग्स स्क्वायड की परीक्षा आयोजित की गयी. रांची से आये परीक्षक मंडल डॉक्टर चितोश पाल संतोष सुधाकर, असित मोदी, दिलीप कुमार महतो, एतवा उरांव की के देखरेख में परीक्षा संपन्न हुई. बता दें कि ड्यूटी मीट का मुख्य उद्देश्य पुलिस कर्मियों को तकनीकी रूप से दक्ष बनाना और उनके आपसी समन्वय को मजबूत करना है. मौके पर जेपी सार्जेंट गौतम कुमार, आरक्षी रतन कुमार मंडल, आरक्षी सबीर आकीव अंसारी समेत अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है