हिरणपुर. हिरणपुर- लिट्टीपाड़ा मुख्य सड़क पर जयकिशन भगत के घर के निकट मंगलवार को मालवाहक ट्रेलर ने बिजली प्रवाहित तार तोड़ दिया, जिससे अफरातफरी मच गयी. लोग जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे. वहीं बिजली का तार टूट कर सड़क पर गिरने के कारण काफी देर तक सड़क जाम की स्थिति बन गयी. हालांकि, मौके पर थाने के एएसआइ निर्मल कुमार राय पहुंचकर वाहनों का परिचालन शुरू कराया. जानकारी के अनुसार, मालवाहक ट्रेलर (एनएल-01एए/1227) मशीनरी समान लोड कर दुमका की ओर जा रहा था. ट्रेलर पर मशीनरी समान अधिक ऊंचाई होने के कारण बिजली तार को तोड़ दिया. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि घटना के समय बिजली आपूर्ति बहाल थी. चालक की लापरवाही से बिजली का तार टूटा है. गनीमत रही कि जानमाल का नुकसान नहीं हुआ. इधर, पुलिस ट्रेलर के चालक एवं उपचालक को पूछताछ के लिए थाने ले गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है