25.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

हिरणपुर से पाकुड़ की सड़क काफी जर्जर, इस पर ध्यान देने की जरूरत

हिरणपुर से पाकुड़ की सड़क काफी जर्जर, इस पर ध्यान देने की जरूरत

सुनील चंद्र दे, हिरणपुर. जबरदाहा पंचायत में रविवार को प्रभात संवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसकी अध्यक्षता पंचायत समिति सदस्य विकास दास ने की. कार्यक्रम में ग्रामीणों ने जर्जर सड़क की स्थिति पर चिंता व्यक्त की. हिरणपुर-पाकुड़ मुख्य सड़क की हालत खस्ता होने और भारी वाहनों के चलने से ग्रामीणों में भय है, क्योंकि उनका पाकुड़ आना-जाना लगा रहता है. ग्रामीणों ने सड़क के साथ-साथ नालियों को दुरुस्त करने की आवश्यकता बताई ताकि सड़क पर पानी न बहे. उपायुक्त मनीष कुमार के प्रयासों से सड़क किनारे नाली का निर्माण कराया गया है, जिससे सड़क पर पानी की समस्या कम हुई है, लेकिन सड़क पर बने गड्ढे, जो बारिश में पानी से भर जाते हैं, लोगों के लिए परेशानी का सबब बने हुए हैं.

क्या कहते हैं ग्रामीण

बाजार में एनएच333ए मुख्य सड़क बड़े-बड़े गड्ढों में तब्दील हो गई है, जिससे वाहनों की दुर्घटना होने का डर बना रहता है. इस पर प्रशासनिक पहल की जरूरत है.

विकास दास, पंचायत समिति सदस्यप्रखंड मुख्यालय में गड्ढों में जलजमाव से वाहन चालकों को परेशानी हो रही है. सड़क का अंदाजा लगाना मुश्किल हो जाता है.

बाबू अंसारीरेंजर ऑफिस के निकट मुख्य सड़क में जलजमाव के कारण प्रायः प्रतिदिन छोटी-मोटी दुर्घटनाएं हो रही हैं. जलजमाव की निकासी की व्यवस्था होनी चाहिए.

जयंत साहासड़क पर बने गड्ढों से ना सिर्फ राहगीरों को परेशानी हो रही है, बल्कि सड़क में जमा पानी से दुकानदारों को भी कठिनाई हो रही है. प्रशासन को सड़क की मरम्मत करानी चाहिए.

करमचंद दासनेशनल हाईवे डिवीजन को जर्जर सड़क की मरम्मत करानी चाहिए, जिससे जनता को किसी तरह की कठिनाई न हो. लेकिन अब तक जर्जर सड़क को ठीक कराने के लिए कोई पहल नहीं की गई है.

राजेश हेम्ब्रम

हिरणपुर बाजार की मुख्य सड़क नारकीय स्थिति में है. समझ में नहीं आता कि सड़क पर गड्ढे हैं या गड्ढों पर सड़क. इसकी मरम्मत होनी चाहिए.

राजू देगांव में पानी की समस्या बनी रहती है. वहीं, बिजली की आपूर्ति भी सही नहीं रहती है. इस पर प्रशासन को ध्यान देने की जरूरत है.

बापी दत्तापंचायत क्षेत्र में लग रहे शिविरों से लोगों को काफी लाभ हो रहा है. प्रशासन को आवेदनों पर तेजी से कदम उठाना चाहिए, ताकि लोगों को जल्दी योजनाओं का लाभ मिल सके.

मुन्ना बागती

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel