26.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

49 हजार हेक्टेयर में धनरोपनी का है लक्ष्य, 8 हजार में हुई रोपनी : डीएओ

पाकुड़. बीते कुछ दिनों से क्षेत्र में अच्छी-खासी बारिश हो रही है. जिलेभर में अप्रैल से 4 जुलाई तक 506.7 एमएम बारिश हुई है, जो कि धान रोपनी के लिए सामान्य माना जा रहा है.

प्रतिनिधि, पाकुड़ बीते कुछ दिनों से क्षेत्र में अच्छी-खासी बारिश हो रही है. जिलेभर में अप्रैल से 4 जुलाई तक 506.7 एमएम बारिश हुई है, जो कि धान रोपनी के लिए सामान्य माना जा रहा है. जिले में 8 हजार हेक्टेयर में धान रोपनी का काम पूर्ण कर लिया गया है. कृषि कार्यालय के अनुसार जिलेभर में इस वर्ष 49 हजार हेक्टेयर में धान रोपनी का लक्ष्य रखा गया है. जिला कृषि पदाधिकारी मृत्युंजय कुमार ने बताया कि जिले में अप्रैल से लेकर जुलाई माह तक 506.7 मिली मीटर बारिश हुई है. यह धान रोपनी के लिए ठीक है. 49 हेक्टेयर में धान रोपनी का लक्ष्य है. जिले के अमड़ापाड़ा व लिट्टीपाड़ा में धान रोपनी कम हुई है, जिसे लेकर निरीक्षण किया गया है. लक्ष्य के अनुसार धान रोपनी के लिए सभी आवश्यक संसाधन जुटाए जा रहे हैं. सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न हितकारी योजनाओं की जानकारी किसानों को दी जा रही है. कम लागत में अधिक उपज की तकनीक से भी किसानों को अवगत कराया जा रहा है. धान रोपनी के प्रतिशत में वृद्धि की सूचना मिल रही है. रोपनी का प्रतिशत लगातार बढ़ रहा है. यदि मौसम साथ दिया तो जिले में जो लक्ष्य निर्धारित किया गया है उसे पूर्ण करने का प्रयास किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel